बंगाली डायरेक्टर ने बॉलीवुड में किया डेब्यू, उठाया महिलाओं का मुद्दा

पहली बॉलीवुड फिल्मकोलकाता| राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्रीजीत मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बेगम जान’ में यौनकर्मियों के जीवन को नए ढंग से चित्रित किया गया है। उन्होंने खुद यह जानकारी दी है।

श्रीजीत मुखर्जी की मशहूर बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी के हिंदी रीमेक ‘बेगम जान’ में विद्या बालन देश के विभाजन के समय के एक कोठे की मालकिन के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

मुखर्जी ने आईएएनएस से कहा, “इसे नए तरीके से पेश किया जाएगा। यह एक अस्तित्व की कहानी है। वे ऐसे लोग हैं, जिनकी अपनी आचार संहिता है। उनके खिलाफ भेदभाव करना या उन्हें हासिए पर धकेलना अनुचित है।”

मुखर्जी ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि विद्या ने अपनी भूमिका की तैयारी के लिए कोलकाता के सोनागाछी लालबत्ती इलाके के यौनकर्मियों से मुलाकात की।

फिलहाल, मुखर्जी के पास पांच हिंदी फिल्में और दो बंगाली फिल्में हैं।

LIVE TV