पश्चिम बंगाल में शाह ने छोड़ा ‘मोदी तीर’, कहा- एक बार मौका तो दो सोनार बांग्ला बना देंगे!

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं जिसको लेकर बंगाल की सियासत काफी तेज होती जा रही है। इसी बीच पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त टकराव दिखाई दे रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज यानी गुरुवार को कूचबिहार से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत करी। इसी के साथ अमित शाह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से बड़ा दावा किया। अपने दावे में उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता एक बार पीएम मोदी का साथ देकर तो देखे वे उन्हें निराश नहीं होने देंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने उनका साथ दिया तो वह बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे। बता दें कि इस बार के चुनाव में टीएमसी पार्टी को भाजपा बड़ी टक्कर देने वाली है जिसके चलते यहां पार्टी के कई बड़े नेता दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में शाह भी वहा उपस्थित है। बता दें कि जेपी नड्डा ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि इस बार बंगाल में कमल का खिलना निश्चित है।

LIVE TV