पराग मिल्क फूड्स ने लांच किया मैंगो ड्रिंक

पराग मिल्क फूड्सचेन्नई। डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स जल्द ही अपने नए ‘स्लर्प’ ब्रांड मैंगो ड्रिंक के साथ बाजार में प्रवेश करने जा रहा है। यह ब्रांड जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध होगा। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने मैंगो ड्रिंक लांच करते हुए संवाददाताओं से कहा, “हम चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और कानपुर में इस उत्पाद पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे।”

पराग मिल्क, डेयरी उत्पादों की एक श्रृंखला बनाती है और इससे पहले यह फ्लेवर मिल्क के साथ पेय पदार्थ सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है।

शाह के मुताबिक, कंपनी ने पेय सेगमेंट की पहचान ग्रोथ ड्राइवर के रूप में की है।

यह पूछने पर कि क्या कंपनी की बच्चों के लिए कोई दूध से बना पेय पदार्थ बनाने की योजना है, इस पर शाह ने नहीं में जवाब दिया।

‘स्लर्प’ 20 रुपये का है। यह अल्फांसो आम और दूध से बना 200 मिलीलीटर का टेट्रापैक है। कंपनी अन्य पैकेजों में भी इस उत्पाद को लॉन्च करेगी।

मुख्य विक्रय अफसर, महेश इसरानी के अनुसार, भारतीय फल पेय बाजार 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का है और आम-आधारित पेय बाजार सबसे बड़ा है।

LIVE TV