पद्म पुरस्कार विजेता डिंको सिंह को कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया…

कुछ दिनों पहले अपनी बिमारी के इलाज न मिलने को लेकर सुर्खियों में आए एशियाई चैंपियन बॉक्सर डिंको सिंह को वह मदद मिल गई है जिसके लिए उन्हें बेसब्री से इंतजार था. शनिवार को इंफाल से उन्हें नई दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया। अर्जुन और पद्म पुरस्कार विजेता डिंको लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं.

 

 

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते डिंको सिंह की पूर्व निर्धारित रेडिएशन थेरेपी नहीं हो पाई थी, उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद BFI ने सक्रियता दिखाते हुए स्पाइसजेट की एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई।

इंफाल के रहने वाले 41 वर्षीय डिंको सिंह की रेडिएशन थेरेपी एक पखवाड़ा पहले होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण वह दिल्ली नहीं आ पाए। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह को जब उनके खराब स्वास्थ्य की जानकारी हुई तो उन्होंने एयर एंबुलेंस से उन्हें यहां लाने की जिम्मेदारी ली। वह स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं।

डिंको के साथ उनकी पत्नी नगांगोम बाबाई देवी भी दिल्ली गईं। शाम को यहां पहुंचने के बाद डिंको को सीधे एंबुलेंस में ‘इंस्टीट्यूट आफ लीवर एवं बाइलरी साइंसेस’ ले जाया गया। मणिपुर के इस बैंटमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

दूसरी ओर, बॉक्सर विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियन गेम्स के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर डिंको सिंह (Dingko Singh) के लिए धन जुटाने का एलान किया है।

 

LIVE TV