पद्म पुरस्कार विजेताओं को ओड़िसा सरकार का नया तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये

ओडिशा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर माह 10,000 रुपये देने का फैसला किया है। राज्य के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को मंजूरी दे दी।

naveen patnayak

पटनायक ने इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि राज्य के चार पद्मश्री विजेता हालदर नाग, दैतारी नाईक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे।

पहाड़ों के बीच से तीन किलोमीटर लंबी नहर खोदने के लिए 2018 में पद्मश्री से नवाजे गए 75 वर्षीय जनजातीय किसान दैतारी ने खुलेआम यह पुरस्कार लौटाने की धमकी दी थी।

मिलिए ‘1 नंबर वाली’ लेडी पाकिस्तानी एंकर से, जो एप्पल कम्पनी को सेब समझ बैठीं ! वायरल हो रहा वीडियो…
क्योंझर के इस किसान ने कहा था कि यह पुरस्कार मिलने के बाद गांववाले उसे काम नहीं दे रहे थे, जिससे उनकी माली हालत खराब थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल 84 लोगों को अब तक यह पुरस्कार मिल चुका है, जिनमें से 45 का निधन हो चुका है। शेष 39 लोगों की आर्थिक दशा अनिश्चित है।

LIVE TV