पद्मश्री सम्मान डॉ. आज तक लेते हैं मरीजों सिर्फ पांच रुपए फीस

केंद्र सरकार ने इस साल कई ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कार दिए हैं जो साइलेंट हीरो बनकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे ही लोगों में से एक हैं झारखंड के रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्हें केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी

केंद्र द्वारा सम्मानित किये जाने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे और मेरे मरीजों के लिए सम्मान का विषय है। मैंने मरीजों का इलाज करना तब से शुरू किया था जब मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। मैं अब भी फीस के रूप में केवल पांच रुपये ही लेता हूं।

मरीजों के लिए भगवान का रूप डॉ. मुखर्जी 1957 से अपने लालपुर की पैथ लैब में बैठ रहे हैं। यहां से होने वाली कमाई के जरिये ही वह मरीजों को पांच रूपये में दवाएं दे पाते हैं। मुखर्जी अब गरीबों के डॉक्टर के नाम से जाने जाने लगे हैं। वह कहते हैं कि मैंने यह सेवा किसी अवॉर्ड के लिए नहीं की मगर मेरे योगदान को देखते हुए अवॉर्ड के लिए चुना जाना गर्व का विषय है।

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर गर्म हुआ सुप्रीम कोर्ट…बताया बेहद गैरजिम्मेदार…

LIVE TV