पत्नी से अनबन के बीच तलाक चाहते हैं उमर अबदुल्ला, उच्च न्यायलय के बाद SC का खटखटाया तरवाजा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का उनकी पत्नी पायल के साथ वैवाहिक विवाद जारी है। वहीं इस मामले में उनका केस दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है। लंबित होने के पीठे का कारण यह है कि उनकी पत्नी पायल के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई पर असहमति जताई थी। ऐसे में उमर अबदुल्ला ने उच्चतम न्यायलय का दरवाजा खटखटाना बेहतर समझा है। उमर अबदुल्ला ने याचिका के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय के सात अप्रैल के उस सर्कुलर को चुनौती दी है। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए सुनवाई के लिए जल्द सहमत होना होगा।

यदि बात करें प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमणियम की पीठ की तो उसने ल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है। बता दें कि न्यायलय में उमर अबदुल्ला का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वैवाहिक मामले में अन्य पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्द अंतिम सुनवाई के लिए सहमति नहीं दे रहा है। अपनी दलील में उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष सुनवाई अदालत के समक्ष कार्यवाही में उपस्थित हुआ है।

LIVE TV