पत्नी ने किया जादू-टोने का विरोध, पति ने पत्नी को लात-घूसों से मारा ! वीडियो वायरल …  

एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये एक सीसीटीवी फुटेज है. इसमें अधेड़ उम्र का एक आदमी, घर के एक कमरे में बैठी एक औरत को पीटता हुआ दिख रहा है.

काफी बुरी तरह से आदमी उस औरत को पीट रहा है. लात-घूंसे मारने के बाद उसने डंडे से भी औरत को पीटा.

अब ये जान लें कि ये घटना है दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की है. सूरजपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक इलाके की. और वीडियो में दिखने वाला आदमी और औरत, पति-पत्नी हैं.

अब मामले को थोड़ा ठीक-ठीक जानते हैं. दरअसल, ये आदमी जादूगर बनने की कोशिश कर रहा था. वो जादू-टोने के चक्कर में पड़ गया था. उसकी पत्नी इस बात का विरोध करती थी.

महिला जब-जब जादू-टोने का विरोध करती, आदमी उसकी पिटाई करता. औरत ने इस बात की जानकारी फिर अपने बेटे को दी. बेटे ने अपने पिता की करतूत को सामने लाने के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.

 

हेलीकाप्टर टिकट कैंसिल करना पड़ा इतना महंगा कि 2 साल बाद मिला रिफंड, महिला हुई परेशान !…

 

22 मई को एक बार फिर आदमी और औरत के बीच बहस हुई. बहस के बाद आदमी भड़क गया. और उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. वो उस वक्त सोफे पर बैठी हुई थी. आदमी उठकर सोफे तक गया और पत्नी को पीटने लगा.

उसे खींचकर सामने रखे टेबल तक लाया. वहां पर पीटा. लात भी मारा. फिर अंदर गया और एक डंडा लेकर आ गया. औरत खुद को बचाने के लिए बाहर की तरफ भागी. आदमी भी उसके पीछे गया और बाहर छत पर जाकर औरत को डंडे से पीटा.

ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हम आपको वो फुटेज नहीं दिखा सकते, क्योंकि वो बेहद हिंसात्मक है. अब जब ये वाकया कैमरे में कैद हो गया, तो उस आदमी के बेटे ने इस फुटेज के आधार पर अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी आदमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है.

 

LIVE TV