अगर पति-पत्नी करते हैं नौकरी तो कुछ ही वर्षों में बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे…?

आज के समय में सेविंग करना एक मुश्किल चुनौती बन चुका है। लेकिन भावी जरूरतों के लिए सेविंग को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी के भारी-भरकम खर्चों और प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बुढ़ापे के खर्चों का इंतजाम करना एक बड़ा सवाल है। हालांकि अगर सूझबूझ के साथ काम किया जाए तो इस अबूझ पहेली को भी आसानी से सुलझाया जा सकता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम अपनी इस खबर में आपको इसका समाधान दे रहे हैं।

office_wife_embed

आज के मुश्किल दौर में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) निवेशकों के लिए काफी मुफीद विकल्प बना हुआ है। बाजार के तमाम निवेश विकल्पों की तुलना में यह एक बेहतर विकल्प माना जाता है जहां परंपरागत निवेश विकल्पों की तुलना में अमूमन 15 से 18 फीसद तक का रिटर्न मिल जाता है। इस विकल्प में सूझबूझ के साथ निवेशकर आप कुछ ही वर्षों में एक मोटा फंड बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और सिप में निवेश करने का तरीका आपको आना चाहिए।

 

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और पति और पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए यह रणनीति काफी आसान हो सकती है। मान लीजिए आप टीसीएस जैसी एवं आपकी पत्नी इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं और आप दोनों ही अच्छे पद पर कार्यरत हैं तो जाहिर तौर पर आप दोनों की सैलरी 60,000 रुपये से 80,000 रुपये के आस पास होगी। बस आप दोनों को इस मोटी सैलरी में से 8,000 रुपये की बचत अपनी भावी जरूरतों के लिए करनी होगी।

मान लीजिए आपकी 28 वर्ष की उम्र में शादी हो गई थी और 30 की उम्र में आप 1 वर्ष की आयु के बच्चे के पिता बन चुके हैं तो आपके लिए सेविंग काफी अहम हो जाती है। अगर आप दोनों पति-पत्नी 8,000 रुपये (प्रत्येक) की बचत कर रहे हैं तो दोनों हर महीने 16,000 रुपये बचा रहे हैं। बस इस बचत को हर महीने सिप में निवेश करना शुरू करें। आपको यह आदत अगले 20 वर्षों तक जारी रखनी होगी। अगर आप दोनों ने 30 वर्ष की उम्र में इसकी शुरुआत की है, तो जब आपका बच्चा 21-22 वर्ष का होगा तो आप उसकी और अपनी दोनों की जरूरत के लिए मोटा फंड जोड़ चुके होंगे। आपकी उम्र तब तक 50 वर्ष की हो चुकी होगी।

दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग से घर में रहने की सलाह, सर्दी और स्मॉग का बड़ा खतरा

अगर आप दोनों पति-पत्नी मिलकर हर महीने 16,000 रुपये का मासिक निवेश सिप में करना शुरू करते हैं तो आप अगले 20 वर्षों में 15 फीसद के अनुमानित रिटर्न के लिहाज से 1 करोड़ रुपये से ऊपर का फंड बना चुके होंगे। यह आपके बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए काफी हद तक पर्याप्त होगा।

LIVE TV