पतंजलि डेयरी कारोबार के CEO सुनील बंसल का निधन, फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते चल रहा था इलाज

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नही है। अब तक इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां भी चुके हैं। इस महामारी से कोई भी बच नहीं पा रहा है। जानकारी के लिए आपक बता दें कि पतंजलि संस्था के डेयरी कारोबार की पूरी जिम्मेदारी संभालने वाले यानी सीईओ सुनील बंसल का दुखद निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उसके अनुसार सुनील बंसल बीते कुछ समय से बिमार चल रहे थे। उन्हें सर्दी-बुखार की शिकायत थी और इसी के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उनके फेफड़े बुरी तरह इन्फेक्टेड हो चुके हैं। इन्फेक्शन के लगातार बढ़ने के कारण उनकी तबियत लगातार बिगड़ती गई और इलाज के दैरान ब्रेन हैमरेज होने से उनका निधन हो गया। उनके निधन को लेकर उनके ही एक करीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया,वहीं ब्रेन हैमरेज के कारण उन्होंने अस्पताल में ही अपनी अंतिम सांसे ली। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद संस्था में कोरोना से यह पहली मौत सुनील बंसल की हुई है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में एसा ही दावा किया जा रहा है।

LIVE TV