यूपी एटीएस ने पकड़ा बांग्लादेशी आतंकी, फर्जी दस्तावेज भी हुए बरामद

संदिग्ध आतंकीलखनऊ। यूपी एटीएस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। रविवार को एटीएस के एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव की अगुआई में एटीएस ने मुजफ्फरनगर से एक संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा है। आतंकी बांग्लादेश का रहने वाला है जिसका नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है। गिरफ्त में आया आतंकी पिछले 6 साल से देवबंद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में एक्टिव था।

आईजी एटीएस असीम अरुण ने कहा कि “अब्दुल्ला फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र), फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में रह रहा था। वो आतंकियों को शेल्टर देता था और उनकी आईडी तैयार करने का काम कर रहा था”।

पीएम मोदी ने देश को GST में दी बड़ी राहत, ‘आधा’ किया टैक्स!

“मौजूदा वक्त में वो मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में एक महीने से रह रहा था। इससे पहले वो सहारनपुर में देवबंद के अम्बेहटा शेख में 2011 से रह रहा था। यहीं से उसने फर्जी आईडी के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा लिया”।

आईजी एटीएस ने यह भी बताया कि “शुरुआती पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वो देवबंद में रहकर खासतौर पर बांग्लादेशियों को भारत में सुरक्ष‍ित रूप से रहने में मदद कर रहा था”।

“मामले में 3 लोगों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल्ला बांग्लादेश के बैन आतंकी ग्रुप अंसारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है”।

मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब हर साल बढ़ेगी सैलरी

आपको बता दें कि एटीएस ने मुजफ्फरनगर के आलावा शामली से भी स्थानीय पुलिस की सहायता से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी भी बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल्स के बताए जा रहे हैं। दोनों आतंकी शामली के थानाभवन इलाके में स्थ‍ित ए‍क मदरसे से पकड़े गए हैं।

ये सामान हुए बरामद

फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, 4 मोहरें- प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन अधिकारी, 13 आईडी

LIVE TV