पंजाब में भी केजरीवाल ने खेला मुफ्त बिजली-पानी का कार्ड, CM कैप्टन को ललकार रही AAP

पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस तैयारी करने में लगे हुए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के चुनावी स्टंट्स को अजाम दिया जा रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी मैदान में सत्ताधारियों को ललकारा है। आप पार्टी ने यहां भी मुफ्त बिजली-पानी का राग अलापना शुरु कर दिया है। दावा करते हुए पार्टी ने कहा कि अगर दिल्ली में बिजली का बिल शून्य हो सकता है तो पंजाब में क्यों नहीं? इसी के साथ पार्टी ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन की बात कही।

यदि बात करें आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तो उन्होंने बीते दिन यानी रविवार को मोगा के बाघापुराना में आप द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने देशव्यापी आंदोलन को नया जीवन दिया है। इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर देश में किसी के साथ भी अन्याय होता है तो सबसे पहले पंजाब के लोग ही आवाज उठाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह वीरों की भूमि है इसे मैं नमन करने आया हूं।

LIVE TV