आप में नया ट्विस्ट, केजरीवाल जाएंगे पंजाब, सिसोदिया होंगे दिल्ली के सीएम

पंजाब में आप के सीएमनई दिल्ली। पंजाब में आप के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल हो सकते हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक बयान से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान वहां की जनता से कहा कि आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ही पंजाब का मुख्यमंत्री मानकर ही आप लोगों को वोट देना चाहिये। आपका हर एक वोट केजरीवाल के नाम पर ही होना चाहिए। वहीं सिसोदिया के इस बयान से इन कयासों ने भी जोर पकड़ लिया है कि केजरीवाल उन्हें दिल्ली की कमान सौंप कर पंजाब का रुख करेंगे।

सिसोदिया के इस बयान के जरिये सुखबीर सिंह बादल ने उन पर निशाना साधा है। बादल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने प्लान के बारे में बता दिया है। उनका केजरीवाल को वोट देने की बात कहना इस ओर साफ इशारा करता है कि पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार केजरीवाल ही होंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में पंजाब से चार सीटें जीती थीं और उसकी स्थिति भी यहां मजबूत मानी जा रही है। कांग्रेस और आकाली-बीजेपी के गठबंधन का विकल्प के रूप में आप को तरजीह भी दी जा सकती है। पंजाब में भी अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां पर विधानसभा सीटों की संख्या 117 है जिनके लिए 4 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 मार्च को चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद ही साफ हो जाएगा कि वहां किसकी सरकार बनेगी।

 

LIVE TV