न्यायलय का वर्चुअल तरीके से सुनवाई करना हुआ ‘फेल’, 500 से अधिक वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख की यह मांग

कोरोना महामारी के चलते न्यायपालिकाओं का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। करीब एक साल से सुप्रीम व हाई कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दलीलों को सुन फैसले तक पहुंच रही है। इसी को लेकर उच्चतम न्यायलय के 500 से अधिक वकीलों ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे को पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से वकीलों ने अपील किया है कि शीर्ष अदालत में पहले की ही तरह सुनवाई की जाए।

वकीलों ने अपनी दलील में कहा कि सुनवाई करने का वर्चुअल तरीका सही नहीं है। साथ ही बताया कि यह उना ज्ादा प्रभावी भी नहीं। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में पहले की तरह कामकाज शुरू हो और सुनवाई की पुरानी व्यवस्था तत्काल बहाल की जाए। गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी होने से अदालतें बीते मार्च से स्थगित चल रही हैं। वहीं कुछ समय से सुनवाई वर्चुल तरीके से की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबडे को वकील कुलदीप राय, अंकुर जैन और अनुज ने पत्र लिखा था। इन तमाम वकीलों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्चुअल तरीके से हो रही सुनवाई में कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। वर्तमान में चल रहे सुनवाई का वर्चुअल तरीका कारगर साबित नहीं हो रहा है। साथ ही कहा कि शाखा सही समय पर फोन का जवाब ही नहीं दे पाती। कारण है कि कई जरुरी मामले कई समय तक लंबित हो जाते हैं। कई बार सही नेटवर्क न मिलने पर आदान-प्रदान में भी समस्या का सामना करना पड़ जाता है।

LIVE TV