नौकरी के लालच में UAE में 2 लाख में हुआ Hyderabad की लड़की का सौदा, मां ने सुनाई आपबीती

नौकरी के लालच में एक लड़की को हैदराबाद से ले जाकर संयुक्त अरब अमीरात में बेचने का मामला सामने आया है। हैदराबाद के बंदलागुदा की रहने वाली नूर जहां को ट्रैवल एंजेट ने नौकरी का झांसा दिया था। जिसके बाद उसे शारजाह ले जाया गया और वहां उसका सौदा कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्टस में एएनआई के हवाले से बताया गया कि नूर जहां की मां ने बताया कि उनके बेटी पहले हैदराबाद के हॉस्पिटल में काम करती थी। जहां उसे फातिमा नाम की महिला मिली। उसने यूएई में नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बताया कि उसे 40 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

जिसके बाद वह 15 दिसंबर 2020 का शारजाह गयी। जहां उसकी मुलाकात उमर अहमद से हुई। जो उसे अपने घर ले गया। इसके बाद बताया गया कि उमर अहमद के साथ 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट मैरेज के लिए शाहजाह आई है और उसे नर्स की नौकरी देने का वादा सिर्फ भारत से बुलाने के लिए किया गया था। उमर ने बताया कि उसे खरीदने के लिए ट्रैवल एजेंट फातिमा को 2 लाख रुपये दिये गये थे। फिलहाल मां ने अपील की है कि भारत सरकार उनकी मदद करें।

LIVE TV