जेब में पैसा नहीं तो कार्ड से भरना पड़ेगा जुर्माना

नो पार्किंगलखनऊ। जेब में पैसा न होने का बहाना अब नहीं चलेगा। नो पार्किंग से गाड़ी उठाई गई तो अब जुर्माना भर कर ही जाना होगा। अभी तक वाहन स्वामी नकद रकम न होने का बहाना बना देते थे और कार्ड से जुर्माना लेने का दबाव बनाते थे। अब 25 जून से कार्ड से ही जुर्माना भर सकेंगे। नगर निगम ने इसके लिए दो निजी बैंकों के सहयोग से स्वाइप मशीनें ली हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना की दूसरी वर्षगांठ पर 25 जून से इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने बताया कि नो पार्किंग पर खड़े वाहनों को नगर निगम की क्रेन उठाकर लाती है तो अब जुर्माना डेबिट कार्ड से भरना होगा। 25 जून से इसकी शुरुआत हो जाएगी। अभी तक कई वाहन स्वामी डेबिट कार्ड से जुर्माना लेने का दबाव मनाते थे। इस योजना को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लागू किया जा रहा है।

नगर निगम और यातायात पुलिस शहर में कई जगह से नो पार्किंग स्थल से गाड़ियां उठाती है और उन्हें पास में एक जगह एकत्र करती हैं जहां से जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ा जाता है।

इसमे एक हजार रुपये नगर निगम के पास और सौ रुपये यातायात विभाग को जाता है। शहर में 15 क्रेन को वाहन उठाने के लिए लगाया गया है और हर क्रेन को कम से कम दस वाहन उठाने का लक्ष्य सौंपा गया है। यानी हर दिन कम से कम दो सौ वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़े होने पर जब्त किए जाते हैं।

LIVE TV