नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित हुए ट्रंप, इस कदम की रही अहम भूमिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। आपको बता दें कि क्रिश्चियन टाइब्रिंग गजेड ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुई शांति समझौते में ट्रंप की अहम भूमिका को देखते हुए उन्हें इस चर्चित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इससे पहले ट्रंप को 2018 में भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

टाइब्रिंग के अनुसार ट्रंप ने केवल इजराइल और यूएई के बीच ही समझौता नहीं करवाया बल्कि उन्होंने भारत और पाक के बीच कश्मीर के मसले पर भी सकारात्मक पहल की है। इसी के साथ बताया गया कि ट्रंप ने दुनियाभर में टकरावों को खत्म करने की दिशा में पहल की है।

टाइब्रिंग की ओर से यह भी कहा गया कि वैश्विक शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप से ज्यादा प्रयास इस पुरस्कार के लिए नामित किसी अन्य सदस्य ने नहीं किया है।

LIVE TV