1000, 500 नोट बैन से बड़ा नुकसान नेता और पार्टियों का, काले कारोबार की दुकाने बंद

नोट बैनलखनऊ। 1000-500 के नोट बंद होने को भाजपा ने आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया और कहा इससे कुछ सपा बसपा नेताओं की दुकान रात 12 बजे के बाद बंद हो गई हैं।

1000 और 500 के नोट बंद किये जाने से उन सभी नेताओं की दुकाने बंद हो जाएंगी, जो कालेधन के लिए जगह-जगह अपने कुल्‍हे टिका कर रखे हुए थे। इससे सभी का कारोबार बंद हो गया है और पार्टियों में हलचल कम हो गई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को घेरते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से दो-चार दिन भले परेशानी हो लेकिन इससे गरीबों का भला होगा। यह बात पूरा देश अच्छी तरह समझ रहा है। भाजपा के कुछ नेताओं ने मोदी के फैसले को लेकर विरोधियों पर हमला बोल दिया है।

भाजपा प्रवक्ता आइपी सिंह ने तो ट्वीट कर बसपा प्रमुख मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई चर्चित नौकरशाहों पर हमला बोला है।

आइपी सिंह ने लिखा है कि लुटेरों की दुकान 12 बजे रात के बाद से बंद हो गयी है। बुधवार को बातचीत में आइपी सिंह ने कहा कि यह नई आर्थिक क्रांति है और इससे गरीबों के हक में माहौल बनेगा। उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस फैसले से साबित कर दिया कि अब कालाधन रखने वालों की खैर नहीं है। इससे आम आदमी के समानता के अधिकार की बुनियाद पड़ेगी और देश खुशहाली की ओर बढ़ेगा।

LIVE TV