नोटबंदी : बंगाल में चाय बगान व जूट मिल कर्मियों के वेतन में देर

चायकोलकाता| नोटबंदी के कारण करीब 28 चाय बगानों और जूट मिलों के कर्मचारियोंके वेतन भुगतान में देरी हो गई है। नोटबंदी से ये दोनों क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सरकार ने मंगलवार को ये बातें विधानसभा में कहीं। विधानसभा में प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्रम मंत्री मॉलॉय घटक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये मूल्य के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, गत 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के निर्णय के बाद किसी कंपनी या फैक्ट्री ने अपना शटर नहीं गिराया है। लेकिन, कई कंपनियों को अपना संचालन जारी रखने में कठिनाइयां हो रही हैं और यह तालाबंदी की ओर अग्रसर हो सकती हैं।

LIVE TV