ममता ने दिया पीएम मोदी को अल्टीमेटम, कहा अब नहीं बर्दाश्त करेंगे
कोलकाता। नोटबंदी के फैसले की धुर विरोधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अल्टीमेटम दे डाला। उन्होने अमान्य करार दिए गए नोटों को लेकर पारित अध्यादेश को ‘थोपा हुआ’ करार दिया और कहा कि इस तरह के कानून से देश की आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी से लौटकर आयीं ममता ने कोलकाता हवाई अड्डे पर कहा, “पहले मुझे अध्यादेश पढ़ने दें। बिना उसका अध्ययन किए अध्यादेश पर कुछ भी कहना कठिन होगा। लेकिन इस तरह के जबरन थोपे गए कानूनों से आम नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी। जिसके तहत 31 मार्च, 2017 के बाद अमान्य घोषित 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को रखना अवैध करार दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों के लिए जेल की सजा का प्रावधान किया गया है।