नोएडा के अस्पताल में आग लगने से डायरेक्टर की हालत बिगड़ी, मरीजों दूसरे अस्पताल में…

नोएडा:-नोएडा थाना 24 क्षेत्र स्थित ईएसआई अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां अस्पताल की बिल्डिंग के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग करीब आधा दर्जन गाड़िया आग बुझाने में जुटी।

आग लगने के बाद करीब दो दर्जन मरीजो को आनन फानन में दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया साथ ही आपको बता दें कि धुंए में दम घुटने की बजह से अस्पताल के डायरेक्टर अनीश कुमार की हालत बिगड़ गई जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही आग लगने का कारण अभी साफ नही हो पाया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।

जमीन पर लेटे ये मरीज और मरीजो को एम्बुलेन्स में डालकर ले जाने का मामला नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल का है जहां आज सुबह करीब 10 बजे अचानक से ईएसआई अस्पताल के बेसमेंट पर आग लग गई। जिसके बाद पूरे असप्ताल में अफरा तफरी मच गई वहां मौजूद डॉक्टर, नर्स, और परिजनों की सहायता से दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मरीजो को बाहर निकाला और एक-एक कर सभी को बाहर ग्राउंड में जमींन पर घास में लिटाया।

साथ ही एम्बुलेन्स से दूसरे अस्पताल में लगभग एक दर्जन मरीजों को शिफ्ट कराया है। वही आपको बता दें कि इस आग की बजह से बिल्डिंग में धुंआ घुटा जिससे अस्पताल डायरेक्टर अनीश अग्रवाल की तबियत बिगड़ गई है जिन्हें डॉक्टरो ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीएमओ कार्यालय से कर्लक का ऑडियों वायरल होने पर मचा हड़कंप, प्रेग्राम मैनेजर को…

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस व दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने का कोई कारण साफ नही हो पाया है। आपको बता दें कि समय रहते अस्पताल से सभी को बाहर निकाल लिया गया है किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।

LIVE TV