पीएम मोदी को लिखा खत और कर ली खुदकुशी 

नेशनल खिलाड़ी पूजापटियाला। एक ओर ओलंपिक में भारत की बेटियां मैडल जीत कर देश का नाम रोशन कर रही हैं तो दूसरी ओर पटियाला की रहने वाली नेशनल खिलाड़ी पूजा चौहान ने अपने कोच से तंग आकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने कोच की तरफ से दिए गए धोखे को बताया है और अपने परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है।

नेशनल खिलाड़ी पूजा ने सुसाइड नोट में कोच पर लगाये आरोप

सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘श्री मोदी जी, मेरा परिवार एक गरीब परिवार है जहां कमाने वाला एक और खाने वाले पांच हैं। क्या, भगवान ऐसे लोगों की कभी मदद नहीं करता? मैंने पहले भी आपको पत्र लिखे लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने आप तक पत्र पहुंचने ही नहीं दिए। मैं जाते हुए किसी का बुरा नहीं चाहती लेकिन ‘गिल सर’ के कारण कई लड़कियां इस बार पढ़ाई नहीं कर पाईं।’

चार पन्नों के सुसाइड नोट में पूजा ने अपनी सारी आप बीती बताई है। पूजा ने आरोप लगाया है कि कोच ने उसे और उसकी दोस्त पुष्पा को बीए भाग दूसरा में दाखिला तो दे दिया, लेकिन हॉस्टल में दाखिला नहीं दिया। कहते हैं कि रोज घर से कॉलेज और फिर ग्राउंड तक अपडाउन करो। वह लोग गरीब हैं, आने-जाने का खर्च कहां से उठाएंगे।

यहीं नहीं कोच गिल ने उसकी कबड्डी और हॉकी की साथी खिलाड़ियों को इस साल स्पोर्ट्स कोटे में कॉलेज में दाखिला नहीं दिया। उनकी पढ़ाई खराब कर दी। इसलिए तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है। पूजा ने सुसाइड नोट में कोच को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस ने कोच के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी कोच अभी फरार है।

 

LIVE TV