नेपोटिज्म पर बोले सूरज पंचोली, कहा- मुझे बहुत गुस्सा आता है जब लोग…

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा ऐसा बन चुका है, जो फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबे समय से चलता आ रहा है। इस मुद्दे में कई विवाद भी हुए हैं। लोगों को लगता है कि स्टार किड्स को फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा मौका दिया जाता है। और बहार से आए लोगों को किनारे कर दिया जाता है। इसी के चलते अभिनेता सूरज पंचोली ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना हर किसी के लिए मुश्किल है।

अभिनेता ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह किसी के लिए आसान है। केवल बेहतर और सबसे अच्छा इंसान ही इंडस्ट्री में टीका रहेगा, बाकी नहीं टीक पाएंगे। यह अच्छे परिवार के सबसे अच्छे लोगों के साथ हुआ है। कभी-कभी मुझे गुस्सा आता ही क्योंकि लोग सोचते हैं कि आप कड़ी मेहनत नहीं करते हैं।’

अभिनेता आगे कहते हैं, ‘फिल्म इंडस्ट्री सबके लिए एक समान नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ परिवार के लोग ही इसे नापसंद करते है। इसलिए यह बहुत मुश्किल है। सोशल मीडिया ने इसे संभाल लिया है। हर कोई अब एक आलोचक है और नफरत एक सेकेंड में फैल सकती है। स्टार किड्स के लिए सोशल मीडिया के युग में नफरत से निपटने की एक अतिरिक्त चुनौती है।

सूरज ने अपनी फिल्मों और रोल्स को लेकर कहा कि, ‘मुझे एक्शन जॉनर पसंद है और मुझे एक्शन फिलमें करना ही पसंद है। मैंने खास तौर पर उसके लिए ट्रेनिंग ली है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जारिए मैं हर तरह के किरदार करना चाहता हूं। मैं सीरियल ड्रामा से लेकर नेगेटिव रोल भी करना चाहता हूं। मैं सिर्फ एक एक्शन हीरो बनकर नहीं रहना चाहता।

सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री आथिया शेट्टी थी। इसके बाद 2019 में फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ में सूरज डी कोस्टा के निर्देशक में बनी इस फिल्म में सूरज पंचोली के अलावा अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी हैं।

LIVE TV