नेपाल पीएम ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, संसद भंग करने का लिया गया फैसला

नेपाल की राजनीति में तनाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने मंत्रियों की अचानक बैठक बुलाई है। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार ऊर्जा मंत्री बारसमन पुन के मुताबिक मंत्री समूह ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से संसद को भंग करने की सिफारिश की है। हालांकि नेपाल के संविधान में सदन को भंग करने का कोई भी प्रावधान मौजूद नहीं है। जिसके चलते ओली सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।

मीडिया रिपोर्टस में ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायणजी श्रेष्ठ के हवाले से बताया गया है कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में मंत्री उपस्थित नहीं थे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है और राष्ट्र को पीछे की ओर ले जाएगा। जिसके चलते इसे लागू नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि ओली की ओर से सुबह 10 बजे कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गयी थी। इस बैठक को लेकर माना जा रहा था कि सरकार संवैधानिक परिषद अधिनियम(कार्य, कर्तव्य और प्रक्रिया), 2010 में संशोधन को वापस लेने की सिफारिश करेगी। हालांकि इसके बजाए मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति से संसद को ही भंग करने की सिफारिश कर दी।

LIVE TV