
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलों के चौथे संस्करण को केंद्रीय संस्कृति सचिव एन. के. सिन्हा ने शुक्रवार को वेबपोर्टल पर ऑनलाइन जारी किया। नेताजी बोस से जुड़ी फाइलें इससे पहले भी सार्वजनिक हुई हैं।
25 फाइलों के इस बैच में 1968 से 2008 की अवधि की पीएमओ की पांच, होम मिनिस्ट्री की चार फाइलें और विदेश मंत्रालय की 16 फाइलें हैं।
नेताजी बोस की फाइलें www.netajipapers.gov.in पर देखें
नेताजी की 119वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे जुड़ी 100 फाइलों के पहले बैच को डिजिटीकरण के बाद सार्वजनिक किया गया था।
संस्कृति और पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने 50 फाइलों का दूसरा बैच और 25 फाइलों का तीसरा बैच क्रमश: 29 मार्च 2016 तथा 29 अप्रैल 2016 को जारी किया था।