नेक्स्ट जनरेशन के इंटेल चिप्स से बने सिनेमा सॉफ्टवेयर से लैस हैं ये लैपटॉप

डेल इंडिया ने शुक्रवार को दो नए ‘इंस्पायरोन 5000’ सीरीज के लैपटॉप्स लांच किए, जो अगली पीढी़ के इंटेल चिप्स और डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर से लैस हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 इंच का डेल इंस्पायरोन 5480 लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि 15 इंच के डेल इंस्पायरोन 5580 की कीमत 37,990 रुपये से शुरू होती है।
नेक्स्ट जनरेशन के इंटेल चिप्स
डेल इंडिया के निदेशक (प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) एलेन जो जोश ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी की जानकारी रखनेवाले यूजर्स जो जानते हैं कि अपने नोटबुक से ज्यादा से ज्यादा हासिल कैसे करें और वे स्टाइल स्टेटमेंट की भी तलाश में है, तो बात जब निजी प्रौद्योगिकी की आती है, तो वे निश्चित रूप से इन मशीनों की तारीफ करेंगे।’’

जडेजा आस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से फिट थे : प्रसाद

इनमें 32 जीबी तक की डीडीआर4 मेमोरी, फुड एचडी एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले और निजी थियेटर अनुभव के लिए डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV