फ्रांस में आतंकी हमला, 80 की मौत

नीस नीस | फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक फ्रेंच नेशनल डे समारोह मना रही भीड़ में घुस गया, जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 50 की हालत गंभीर है. लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर भीड़ से भरी सड़क पर दो किमी तक लोगों को रौंदते हुए ट्रक चलाता रहा। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मार गिराया है. रिपोर्टों के मुताबिक लॉरी में बंदूकें और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
अधिकारियों ने इसे हमला बताया
फ्रेंच अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं. इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं.
एविनोन में थे राष्ट्रपति
एविनोन गए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने हमले की सूचना मिलने के बाद पेरिस लौटने का फैसला किया है. वो इस हमले को लेकर बैठक करेंगे. रीजनल प्रेसिडेंस क्रिस्टियन एस्ट्रोजी ने बताया कि जिस ट्रक को भीड़ पर चढ़ाया गया, वो हथियारों और ग्रेनेड से भरा हुआ था.
किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली
फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पेरिस अटैक के बाद दूसरा बड़ा हमला
इस हमले ने पिछले साल नंवबर 2015 में हुए भीषण आतंकी हमले की दर्दनाक यादें ताजा कर दी, जिसमें पेरिस शहर के कई जगहों पर हुई गोलीबारी में 130 लोग मारे गए थे. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और भारी तदाद में पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां मदद में जुटी है.

LIVE TV