नीतीश का अखिलेश पर हमला, बोले-हमने दिया पिछड़ों को 50% आरक्षण और आपने…

नीतीश कुमारलखनऊ। बसपा का साथ छोड़ने वाले आरके चौधरी के बुलावे पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मुझे महाराजा बिजली पासी किला में आने का सौभाग्य मिला। किले की जमीन को प्रणाम करता हूं। बहुत मुश्किल के बाद यहां आने का मौका मिला। लखनऊ जिला प्रशासन ने यहां हमारी रैली रोकने के लिए अड़ंगा लगाया था।’

नीतीश कुमार का हमला

उन्होंने कहा, ‘आरके चौधरी के निमंत्रण पर मैं लखनऊ आया हूं। आरके चौधरी ने भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाया है। महाराजा बिजली पासी के वक्त से बहुजन समाज की बात हो रही है। महाराजा ने 50% आरक्षण की बहुजन समाज को दिया।’ उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए। बहुजन समाज को अभी और लड़ाई लड़नी है। बहुजन समाज भ्रम से निकले। बहुत कुछ करना बाकी है। समाज को छत्रपति साहू जी की तरह काम करना होगा।

नीतीश ने कहा कि बिहार में हमें काम करने का मौका मिला। बिहार में 2005 से महिलाओं को 50% का आरक्षण दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव में 50% से ज्यादा महिलाएं जीती हैं। हमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को हक दिलाना है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में राम मनोहर लोहिया के विचारों वाले लोग बैठे हैं। उन्होंने ही हमें यहां आने से रोका।

नीतीश ने बहुजन समाज की शिक्षा पर जोर दिया। बोले, ‘छत्रपति साहू जी ने शिक्षा पर जोर दिया। बहुजन समाज के बच्चों के लिए साहू ने छात्रावास बनवाए। बहुजन समाज की पीड़ा समझने की जरूरत है। आरके चौधरी इसी संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं। अब हम लोगों के हक की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। सीएम ने कहा कि बिहार में पिछड़ों और महादलितों के लिए काम हो रहा है। म‍हादलितों के लिए अलग से काम हो रहा है। बिहार के लोग शराबबंदी से भी खुश हैं।’

LIVE TV