निधन के बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आई सामने

मुंबई.Bollywood Actor Sushant Singh  Rajput के निधन को पूरे 16 दिन हो चुके हैं,हालांकि मुंबई पुलिस पूरी तरह से जांच में लगी हुई हैं | पुलिस अब तक 28 लोगो से  बयान दर्ज करा चुकी हैं| लेकिन अभी तक उनकी आत्महत्या का  कोई सुबूत सामने नहीं आया| इसी बीच विसरा रिपोर्ट सामने आई लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है।

सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बात आखिरी विसरा रिपोर्ट को जेजे अस्पताल में एनालिसिस के लिए भेजा गया था| विसरा रिपोर्ट आने के बाद ये साफ़ हो गया की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की  थी | इसके बाद उनके ऑर्गन्स विसरा रिपोर्ट के लिए जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए। इस रिपोर्ट के आने के बाद एक नई बात सामने आई हैं,जिसमें  सुशांत की मौत की वजह एस्फिक्सिया (Asphyxia) बताई गई हैं, जिसका मतलब हैं की शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मौत। विसरा रिपोर्ट के पहले उनकी प्राइमरी रिपोर्ट  14 जून को भी सामने आई जिसके मुताबिक सुशांत की मौत फांसी लगाने की वजह से ही हुई थी| जानकारी के मुताबिक उनकी रिपोर्ट 3 डॉक्टर्स की निगरानी में बनी थी |

 सुशांत के आत्महत्या के समय पर एक पहली रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें सुशांत कई दिन से डिप्रेशन में थे इसलिए  उन्होंने यह कदम उठाया लेकिन पुलिस के  जांच  के मुताबिक अभी पूरी तरह से बाते साफ़ नही हुई हैं और भी चीजे सामने आ  सकती हैं | सुशांत की आत्महत्या मामले में पुलिस उनके परिवार के अलावा उनके करीब रहने वाले इंडस्ट्री के कुछ लोगों का बयान ले चुकी है, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे लोग शामिल हैं।

LIVE TV