पीएम मोदी ने चुनाव के लिए दिया अपना ‘बायां हाथ’, अब भाजपा का जीतना तय

नितिन गडकरीनई दिल्ली। पीएम मोदी के साथ मिलकर पीओके में घुस सर्जिकल स्ट्राइक कराने का फैसला लेने वाले रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर अब प्रधानमंत्री से ‘दूर’ जा सकते हैं। इस बात के संकेत खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है।

गोवा में चुनाव के मद्देनजर राज्य में पार्टी के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि पार्टी के चुनाव जीतने के बाद अगले सीएम रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर हो सकते हैं।

एक कार्यक्रम के दौरा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की चुनाव के परिणाम आने के बाद अगर पार्टी के विधायक अगर तय करेंगे तो उन्हें गोवा का सीएम बनाया जा सकता है।

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना इस बार गोवा में चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है है। ऐसे में बीजेपी के सामने कई और प्रतिद्वंद्वी आकर मैदान में खड़े हो गए है। वहीं, गोवा में बीजेपी की भागीदार रही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी अब भाजपा से अलग हो चुकी है।

पर्रिकर को दिल्ली से दूर करने की बीजेपी की मजबूरी भी है। राज्य के सीएम लक्ष्मी पार्सेकर से ज्यादा मनोहर पर्रिकर को वहां के लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। ऐसे माना जा रहा है की मनोहर पार्रिकर को आगे रखकर बीजेपी एक बड़ा दाव खेल सकती है। बीजेपी की पिछली सरकार मनहोर पार्रिकर के कारण आई थी। शायद यही कारण है की बीजेपी को एक बार फिर मनहोर पार्रिकर गोवा में आगे रख के मूड में नजर आ रही है।

मनहोर पार्रिकर के बारें में कहा जाता है कि उन्हें आज भी गोवा से बेहद लगाव है। दिल्ली में रहते हुए जब भी उन्हें मौका मिलता है वह गोवा के लिए निकल पड़ते हैं।

गोवा विधानसभा चुनाव 4 फरवरी 2017 को होना है। इस बार के चुनाव में बीजेपी की राह उतनी आसन नही लगती है। भाजपा को आम आदमी पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस टक्कर देंगी।

LIVE TV