नितिन गडकरी की नागपुर सीट है सबसे सुरक्षित, 300 से ज्यादा सीटों पर मिलेगी जीत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘भाजपा को आगामी चुनाव में अकेले 270 सीटें मिलेंगी। हमारे शिवसेना-भाजपा गठबंधन को महाराष्ट्र में 48 में से 40 सीटे मिलेंगी।’

नितिन गडकरी

गडकरी ने सोमवार को नागपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सात बार कांग्रेस के सांसद रहे विलास मुत्तेमवार को साल 2014 में चौंका दिया था और उनके खिलाफ 2,86,828 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने दावा किया, ‘मैं यह चुनाव पांच लाख वोटों के अंतर से जीतूंगा।’ इस बार उनके सामने कांग्रेस के नाना पटोले चुनाव मैदान में खड़े हैं।

गडकरी ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार की अटकलों को लेकर कहा कि यह मीडिया द्वारा बनाई गई हैं और जोर देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आया कि कब और कहां से यह अफवाह उड़ी क्योंकि उन्हें कभी इस पद की अपेक्षा नहीं रही।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा, ‘मैंने अपने साढ़े तीन दशक के करियर में निजी या सार्वजनिक रूप से इस पद के लिए कभी अपनी इच्छा या आकांक्षा के बारे में बात नहीं की है।’ उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मैं अपनी वर्तमान स्थिति से काफी खुश हूं और इस देश का प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी मैं हमेशा उसे पूरा करने में खुश रहूंगा।’

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय को मिली एक और कामयाबी, बिचौलिया सुशेन मोहन गिरफ्तार..

उन्होंने बताया कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी योजना नागपुर के उपनगर में बायो एविएशन फ्यूल हब और एक वर्ल्ड अग्रीकल्चर कनवेंशन सेंटर खोलने की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की दूसरी राजधानी को विकसित करने और वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए गडकरी ने कहा कि एम्स, आईआईएम, कानून विश्वविद्यालय और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान उनके सांसद रहते हुए खुले हैं और सरकार की योजना है कि नागपुर को शैक्षणिक हब बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मल्टी-मोडल इंटरनेशनल पैसेंजर और कार्गो हब बनाया जाए जिससे कि 25,000 युवाओं को नौकरी मिलेगी।

LIVE TV