संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में गुरूवार को एक बड़ा ऐलान किया। कहा है की एक साल में देश से टोल प्लाजा पूरी तरह से खत्म कर दिए जाएंगे. और कहा की 93 फीसदी वाहन फस्टैग के उपयोग से टोल के भरते हैं, लेकिन बचे 7 प्रतिशत ने इसका उपयोग अभी नहीं कर रहे है और दोगुना टोल दे रहे है।

अगर वाहनों में फास्टैग नहीं है तो टोल चोरी और जीएसटी चोरी का मामला बनता है। गडकरी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक वर्ष के भीतर देश के सभी टोल को हटा दिया जाएगे।
जीपीएस इमेजिंग के आधार पर टोल का पैसा वसूला जाएगा। रोड की एंट्री पर ही कैमरा लगा होगा। जहां से आओगे और जहां तक जाओगे उतना ही पैसा कटेगा।’ गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए हैं। जो गलत और अन्यायपूर्ण हैं और इन सभी को भी हटाने का कार्य एक साल में पूरा कर दिया जाएगा।
शहरों के भीतर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में चोरियां बहुत की जाती थीं। अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।