नासा ने अपने 2018 के ऐतिहासिक सोलर मिशन का किया बड़ा खुलासा

सोलर मिशनवाशिंगटन। नासा ने अपने 2018 के ऐतिहासिक मिशन ‘टच द सन’ को दुनिया के सामने ला सभी को हैरत में डाल दिया है। नासा का दावा है कि वो इस मिशन के जरिए सूरज से उत्‍पन्‍न होने खतरनाक सोलर चक्रवात के बारे में पहले से भविष्‍यवाणी करने में समर्थ होंगे। इसके लिए नासा अपने पार्कर सोलर प्रोब स्‍पेसक्राफ्ट को सूरज से तकरीबर 4 मील की दूरी पर भेजेंगे।

यह अभी तक गए किसी स्‍पेसक्राफ्ट से 7 गुना अधिक नजदीक तक जाकर सभी जानकारी को इकठ्ठा करेगा। तैयारियों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रोब मिशन साल 2018 के गर्मी मौसम तक भेजने में समर्थ होगा।

आज से बदल रहे हैं कई नियम, जानें क्या असर पड़ेगा आपकी जिंदगी पर

इसका फायदा यह होगा कि पृथ्‍वी पर अब सभी सोलर चक्रवात और तूफानों के बारे में पहले से जानने में समर्थ होंगे। नासा ने यह सारी जानकारी युनिवर्सिटी ऑफ शिकागों में हुए एक लाइव इवेंट के दौराना ऑडीटोरियम में साझा किया। इसमें प्रोफेसर ‘रॉकी कोल्‍ब’ जो कि भौतिक विज्ञान के डीन है, उन्‍होंने सभी पहलुओं पर छात्रों का ध्‍यान केंद्रित कराया।

नासा

LIVE TV