नाराज़ भक्त का भगवान पर फूटा गुस्सा, मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, जानें क्या था मामला

दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने मंदिर में रखी मूर्तियों को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि पिछले साल कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान उसका काम ठप पड़ गया था जिसके चलते उसे आर्थिक रुप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने बताया आज जब सुबह करीब 9 बजे पश्चिमपुरी के माता वैष्णो मंदिर के पुजारी राम पाठक मंदिर आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर के खुले हिस्से में रखी शिव भगवान की दो मूर्तियां अपनी जगह पर नहीं थी और अन्य मूर्तियों क्षतिग्रस्त पड़ी थी। इसके अलावा मंदिर में ईंट और पत्थर भी बिखरे हुए थे। पुजारी ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दे दी।

जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो पता चला कि इस घटना के पीछे 28 वर्षीय विक्की का हाथ था। पूछताछ के दौरान पता चला कि लॉकडाउन के पहले कबाड़ी का काम करने वाले विक्की का काम ठप हो गया था। इस वजा से उसे आर्थिक तंगी से गुज़रना पद रहा था। इससे परेशान हो कर उसने भगवान से कहा था कि तुमने मुझे भिखारी बना दिया इसका बदला जरूर लूंगा। इसलिए विक्की ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया।

LIVE TV