Movie Review: बेमिसाल एक्टिंग पर पानी फेरती ‘नाम शबाना’ की कमजोर कहानी
फिल्म– नाम शबाना
रेटिंग– 2
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 27 मिनट
स्टार कास्ट– तापसी पन्नु, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, पृथ्वीराज, वीरेंद्र सक्सेना, जाकिर हुसैन
डायरेक्टर– शिवम नायर
प्रोड्यूसर– नीरज पांडे, शीतल भाटिया
म्यूजिक– रोचक कोहली, मीत ब्रोज
कहानी– फिल्म की कहानी शबाना (तापसी पन्नू) के इर्द-गिर्द घूमती है। शाबाना की जिंदगी में उसकी मां और कुडो ट्रेनिंग बहुत महत्व रखती है। वह कठोर दिल की है अपनी भावनाएं किसी से भी शेयर नहीं करती है। उसका क्लासमेट जय जो उससे काफी प्यार करता है, वह उसके दिल की बातों को जानने में कामयाब होता है। लेकिन उसका प्यार लंबे समय तक चल नहीं पाता। एक दिन शबाना ईव टीजिंग का शिकार होती है जिसका ऐतराज करने पर जय का खून कर दिया जाता है।
जय को इंसाफ दिलाने के इंतजार करती श्बाना के पास एक दिन सीक्रेट एजेंसी से कॉल आती है। एजेंसी को ज्वाइन करने के बाद वह एजेंसी का हिस्सा बनकर अजय राजपूत (अक्षय कुमार) को असिस्ट करती है। फिर हथियार के तस्कर को खत्म करने का मिशन शुरू हेता है। इस तरह कहानी अपनी मंजिल तक पहुंचती है।
एक्टिंग– शाबाना के किरदार में तापसी बेमिसाल रही हैं। उनके द्वारा फिल्म में दर्शए गए हर एक्शन सीन बेहतरीन हैं। भावुक सीन में भी उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। मनोज बाजपेयी हमेशा की तरह अपने किरदार से छाप छोड़ जाते हैा। सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।
डायरेक्शन– बेबी के मुकाबले नाम शबाना का डायरेक्शन फीका पड़ता नजर आता है। कमजोर कहानी गलत जगह गानों का इस्तेमाल निराश करता है। बेबी की दमदार कहानी लिखने के बाद नाम शबाना की ऐसी कहानी से नीरज पांडे उम्मीद पर खरे नहीं उतरते हैं। शिवम नायर की बेहतर कोशिश के बावजूद फिल्म का डारेक्शन कमजोरियां छुपाने में नाकामयाब होता है।
म्यूजिक– फिल्म के गाने लोकप्रिय होने में असफल रहे। फिल्म का एक गाना ‘रोजाना’ ही अच्छा है।
देखें या नहीं– तापसी के दमदार एक्शन और स्टारकास्ट की बेमिसाल एक्टिंग देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।