
REPORTER- ABHISHEK YADAV
लखनऊ-सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सफाई सही से की गई या नहीं इसको लेकर सपा विधायक ने साफ की गई नहरों का जायजा लिया।
जहां पर निरीक्षण के दौरान उन्हें नहरों में मानकों के अनुरूप सफाई नहीं दिखी विधायक ने स्टीमेट के अनुसार नहर की सफाई ना होने को लेकर सरकार को पत्र लिख कागजी सफाई हुई नहरों की जांच की मांग की है।
आपको बता दें राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र में नहरों की हुई कागजी सफाई को लेकर मोहनलालगंज से सपा विधायक ने निरीक्षण कर मानकों के अनुरूप हुई सफाई का जायजा लिया।
हिंदू युवा वहिनी के नेता की हत्या, जंगल में शव मिलने से हड़कंप
इस दौरान विधायक ने बताया की किसानों की शिकायत पर आज वह निरीक्षण कर रहे है जहाँ पर एक भी नहर की सफाई सही से नही की गई सफाई के नाम केवल खानापूर्ति की जा रही।