नशे में धुत कार सवार ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, लड़कियों ने भी की मारपीट

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक कार सवार से पुलिसकर्मी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। मामला शनिवार देर रात का है। जहां नशे में धुत कार सवार युवक ने कर्फ्यू पास मांगने पर पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसा दीं। युवक के साथ ही कार में सवार दो लड़कियों ने भी पुलिस के साथ मारपीट की है। तीनों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। वहीं मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने तुरंत मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

जिसके बाद आरोपी युवक व दोनों महिलाओं को थाने लाया गया। युवक के पास से लाइसेंसी पिस्टल, 20 कारतूस और पांच खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी आदेश (35) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने खुद को वकील बताया है।

मामले पर शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सीमापुरी थाने में तैनात सिपाही मुनेश और विक्रम गश्त पर थे। अप्सरा बॉर्डर से सीमापुरी जाने वाली सड़क पर जे एंड के ब्लॉक बस स्टैंड पर एक कार खड़ी थी। कार में दो महिलाएं व एक पुरुष मौजूद थे। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। सिपाहियों ने कार चालक से वहां खड़े होने का कारण पूछा। इस बात पर आरोपी भड़कने लगा।

सिपाही ने उनसे कहा कि न तो किसी ने मास्क लगाया हुआ है और कर्फ्यू का पास कहां है। आरोप है कि इसी बात पर कार में मौजूद महिलाओं ने दोनों सिपाहियों से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर नशे में धुत युवक ने अपनी पिस्टल निकालकर पांच गोलियां चला दीं। मेडिकल कराने पर आरोपी कार चालक आदेश (35) के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV