योगी की नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार, सरकार बेखबर

रिपोर्ट – अमृत लाल

नशे का कारोबारबस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा करते है कि उनके राज में कोई भी अवैध कार्य नही होगा, लेकिन उनके इस दावे की हवा तो बस्ती पुलिस ही निकालने में लगी हुई है। बस्ती पुलिस पर मुख्यमंत्री के किसी भी आदेश का कोई असर नही दिख रहा है।

नशे का कारोबार

बता दें अपराधियों और बस्ती पुलिस की मिली भगत से यहां खुलेआम चाय की दुकानों पर और पान की दुकानों पर गांजा बिक रहा है। ऐसे 16 अड्डे है जहां पर खुलेआम गांजा बिकता है। इतना ही नहीं इन सभी दुकानों के बारे में पुलिस को पता है, लेकिन वो कुछ भी करने से मजबूर है नहीं तो हिस्सा कहां से मिलेगा।

हालांकि जब इस सम्बन्ध मे सी0ओ0 सिटी पवन गौतम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान मे है, कार्यवाही हो रही है।

आलम ये है कि बस्ती जिले के नौजवान नशे की तपिश में झूम रहे हैं, जिससे इनका भविष्य चौपट होने की राह पर पहुंच चूका है। यहां गलियों चौराहों पर नशीली वस्तु वितरण केंद्र बन चुके है।

आइये कुछ नशे की दुकानों के बारे में आपको भी बताते है :-

शहर कोतवाली के गांधी नगर की पंजाब बैंक के नजदीक कटरा तिराहा स्थित चाय की दुकान, नगर बाजार थाना इलाके फुटहिया चौराहा, कलवारी बाजार में सब्जी की दुकानों पर खुलेआम गांजा बिक रहा है।

जब आप चिन्हित दुकानों पर जाएंगे तो ये कारोबारी बिना कुछ कहे माल आपको बेच देंगे। फिर क्या नशेड़ी खुश और दुकानदार भी खुश, क्योंकि इस पर न तो जीएसटी है न ही कोई और टेक्स।

अगर टेक्स है तो सिर्फ एक सम्मानित विभाग कर के रूप में नकद जमाकर लेता है, जिसका पाई-पाई हिसाब पारदर्शी रहता है कि किसे कितना मिला।

24 लाख जनसंख्या के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस विभाग के अफसर अब इस सूचना पर गंभीर हैं, जिनका कहना है कि विभाग इस मामले पर गंभीर है जो भी सूचना मिलती है उस पर कार्यवाही तत्काल की जाती है।

LIVE TV