
मुंबई : जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के देसी लुक की तस्वीरों ने काफी वाहवाही बटोरी थी. बीते दिनों जाह्नवी और सारा ने सब्यसाची की ड्रेस पहनकर लोगों को अपना दीवाना बनाया था. तो नव्या नवेली पीछे कैसे रह सकती हैं. अब नव्या का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
इस वीडियो में नव्या नवेली शानदार मूव्स करती नजर आ रही हैं. स्टार किड्स की तस्वीरें और वीडियो कुछ ही मिनट में वायरल हो जाती है. वैसे ही यह वीडियो सोशल साइट्स पर आग लगा रहा है. इस वीडियो को नव्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस वीडियो में नव्या रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दिवानी के गाने दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर डांस करते नजर आ रही हैं. नव्या बहुत ही आराम से शानदार डांस कर रही हैं. यह स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
नव्या की बिकिनी में तस्वीरें भी कई बार सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं.
अक्सर नव्या से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. फिलहाल उनकी बॉलीवुड डेब्यू की खबरें लाइमलाइट बटोर रही हैं. लेकिन नव्या बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी या नहीं इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है.
इन दिनों नव्या पढ़ाई कर रही हैं और अपनी स्टूडेंट लाइफ को इंज्वॉय कर रही हैं. वह कई बार अपने फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.