
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अक्टूबर के आखिरी दस दिन भारी पड़ने वाले हैं। एक तरफ क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 30 अक्टूबर को इस्लामाबाद की सील करने का ऐलान किया है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक में सुनवाई के लिए 20 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है। इस दिन कोर्ट प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने की याचिका पर सुनवाई करेगी।
तीन जजों की बेंच इस मामले में फैसला सुनाएगी। खबरों के मुताबिक जिन लोगों ने पनामा पेपर लीक में नवाज शरीफ के खिलाफ केस ठोंका है, उनमें पीटीआई चीफ इमरान खान भी शामिल हैं।
इमरान खान ने चेतावनी दी है कि 30 अक्टूब्र को जब इस्लामाबाद बंद होगा, तो नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद ही इसे खोला जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वालों में इमरान खान के अलावा जमात-ए-इस्लामी, वतन पार्टी और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग जैसे दल शामिल हैं।