नवाज शरीफ के चक्कर में फंसी पाकिस्तान की संसद, सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

नवाज शरीफइस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नोटिस भेजा है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह नोटिस पनामा पेपर लीक मामले में भेजा गया है। कोर्ट में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने के लिए याचिका लगाई गई है।

सु्प्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच कर रही है। कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले में नवाज से जवाब तलब किया है। अगर नवाज के जवाब से कोर्ट संतुष्‍ट नहीं हुआ तो उनका प्रधानमंत्री पद जाना तय माना जा रहा है।

इस मामले में विरोधी दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने भी नवाज पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भले ही नवाज खुद को राजा मानें लेकिन वह भी कानून के दायरे में आते हैं।

फिलहाल मामले की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी गई है। दूसरी तरफ, इमरान खान अपने हमले जारी रखे हुए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान की संसद पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा है कि अगर कोर्ट न होती तो नवाज बचा लिए जाते। संसद ने सारा सच जानने के बावजूद उनके खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। इमरान ने कहा कि अब न्याय में देरी का मतलब अन्याय माना जाएगा।

दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि नवाज शरीफ कोर्ट के सारे सवालों के जवाब देने को तैयार है।

LIVE TV