अरब में फिक्स हुई नवाज और ट्रंप की मीटिंग, जानिए कौन सी खिचड़ी पकाने की तैयारी में लगा पाक

नवाज और ट्रंपइस्‍लामाबाद। अमेरिका में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले दौरे के लिए साऊदी अरब पहुंच चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की ट्रंप से मुलाक़ात करने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें इस मामले में पाकिस्‍तान की ओर से सऊदी अरब से रिक्‍वेस्‍ट की गई कि वह नवाज और ट्रंप की मीटिंग करा दें।  

ख़बरों के मुताबिक़ ट्रंप रविवार को रियाद में एक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। इसी सम्‍मेलन से अलग ट्रंप और नवाज की मुलाकात की बातें हो रही हैं। इस सम्‍मेलन को ‘अरब-नाटो सम्‍मेलन’ कहा जा रहा है।

पाकिस्‍तान के अखबार डॉन की ओर से कहा जा रहा है कि कि पाक सरकार के सूत्र सऊदी अरब से मिन्‍नतें करने में लगे हुए हैं कि किसी तरह से ट्रंप और नवाज की मुलाकात हो जाए।

शरीफ इस मुलाकात में कश्‍मीर में चरमपंथ, आतंकवाद और मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का मुद्दा राष्‍ट्रपति के सामने उठा सकते हैं।

दरअसल शरीफ उन 54 नेताओं में शामिल हैं जिन्‍हें रविवार को हो रहे अरब इस्‍लामिक अमेरिकन समिट में सऊदी के सुल्‍तान सुलेमान बिन अब्‍दुल अजीज की ओर से इनवाइट किया गया है।

ख़ास बात यह है कि ट्रंप अपने इस दौरे के दौरान 54 देशों के नेताओं को भी संबोधित करेंगे।

ट्रंप सऊदी अरब में बताएंगे कि इस्‍लाम के लिए उनका शांतिपूर्ण नजरिया क्‍या है। ट्रंप से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों ने अपने पड़ोसी देश कनाडा या फिर मैक्सिको को अपने पहले आधिकारिक दौरे के लिए चुना था।

राष्‍ट्रपति ट्रंप के इस दौरा को एतिहासिक माना जा रहा है, क्‍योंकि वह पहली बार यहूदियो, ईसाईयों और मुसलमानों के करीब आने के लिए एक साथ सऊदी अरब, इजरायल और वेटिकन सिटी का दौरान करेंगे।

मुसलमानों के खिलाफ कड़े तेवर अपनाने वाले ट्रंप का यह दौरा दुनिया के अलग-अलग धर्मों में भरोसा रखने वालों को एक साथ लाने के मकसद से है।

LIVE TV