नवरात्र के दौरान घर में लाएं ये वस्तुएं, सुख-संपत्ति के साथ होगी धन वर्षा

नवरात्रआज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. मंदिर से लेकर घरों में भी माता के नाम की धूम मची रहती है. नवरात्र में देवी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता  है. वास्तु में ऐसी कई वस्तुएं बताई गई हैं, जिनका संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से माना जाता है. वास्तु के अनुसार, मां से संबंधित ये 5 चीजें नवरात्र के दौरान घर में लाई जाएं तो देवी प्रसन्न होती हैं. साथ ही घर में सुख-संपत्ति और शांति का वास होता है.

नवरात्र के दौरान घर में लाएं ये वस्तुएं

सोलह श्रृंगार का सामान घर लाना चाहिए और उसे घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से मां की कृपा हमेशा बनी रहती है.

नवरात्र के दौरान घर में यदि कमल का फूल लाया जाए या उससे सम्बंधित तस्वीर लगाई जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

इस दौरान घर में चांदी या सोने का सिक्का लाना अच्छा माना जाता है. इस सिक्के पर लक्ष्मी और गणेश जी का चित्र अंकित हो तो इसे भी शुभ माना जाता है.

मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लाएं, जिसमें वह कलम पर बैठी हों और उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो.

मां दुर्गा के सरस्वती स्वरूप में देवी का वाहन मोर माना जाता है. इसलिए नवरात्र में मोर को घर में लाना और मंदिर में स्थापित करने से कई फायदे होते हैं.

LIVE TV