भाजपा की नई पहल से एमपी में छा जाएगी हरियाली, नर्मदा सींचेगी 50 लाख पौधे

नर्मदा नदीभोपाल। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर इस साल दो जुलाई को एक साथ 50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।

नरोत्तम ने कहा, “मंत्रि परिषद की बैठक में जन शिकायत निवारण विभाग को खत्म करने का फैसला हुआ है। अब इस विभाग का काम लोकसेवा प्रबंधन विभाग देखेगा। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।”

मिश्रा ने कहा, “मंत्रि परिषद की बैठक में यह भी तय हुआ है कि दो जुलाई को अमरकंटक से बड़वानी तक नर्मदा नदी के दोनों तटों पर 50 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री से लेकर सरपंच और मुख्य सचिव से पटवारी तक हिस्सा लेंगे। इस दिन विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा, जिसमें सभी सामाजिक संगठनों आदि का सहयोग लिया जाएगा।”

LIVE TV