लखनऊ : रामलीला मैदान में बोले पीएम मोदी- ‘युद्ध कभी-कभी जरूरी हो जाते हैं’

नरेंद्र मोदी विजयदशमीलखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार की शाम लखनऊ पहुंचे। अमौसी हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी आगवानी की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य सांसद व प्रमुख नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब साधे पांच बजे पर अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे।

प्रधानमंत्री की आगवानी करने वालों में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राहुल भटनागर, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।

इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच ऐशबाग रामलीला ग्राउंड के लिए रवाना हुआ| रास्ते में कई जगहों पर पीएम मोदी का फूल बरसा कर स्वागत किया गया| रामलीला मैदान पहुँच कर पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों को टीका लगाया और उनकी आरती की|

मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने पीएम मोदी को पगड़ी पहनाकर और चांदी की गदा भेंट कर उनका स्वागत किया| इस मौके पर पीएम ने धनुष से जैसे ही बाण चलाया, वैसे ही पूरे मैदान में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे|

लखनऊ की ऐतिहासिक रामलीला में बोले मोदी-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय श्री राम के जयघोष के साथ शुरू किया भाषण| उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि अति प्राचीन रामलीला समोराह में सम्मिलित होने का अवसर मिला|

उन्होंने कहा कि हमें रावण दहन से सबक लेना चाहिए| हमें अपने अंदर का रावण खत्म करना होगा| समाज और देश के रावण को खत्म करें| आतंकवाद मानवता का दुश्मन है| आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी| जटायु एक नारी के सम्मान के लिए लड़े| आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को लड़ना होगा|

पीएम ने कहा कि दुनिया को 26/11 के बाद आतंक समझ आया| आतंकवाद की कोई सीमा नहीं है| आतंकवाद को मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा| आतंकवाद एक वैश्विक समस्या, इसे जड़ से ख़त्म करना मानवता की रक्षा के लिए जरूरी है| इसके लिए युद्ध कभी-कभी जरूरी हो जाते हैं|

‘बेटी बचाओ’ का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि हमें बेटियों को बचाना होगा, हमारे बीच के उन रावणों को मिटाना है जो बेटियों को कोख में ही मार देते हैं|

पीएम मोदी ने अपने भाषण का अंत भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ किया|

 

 

 

LIVE TV