अब मोदी पर केजरीवाल ने लगाया ये नया आरोप

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अब कहा है कि देश की मीडिया के एक बड़े हिस्‍से पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नियंत्रण है।

नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना

केजरीवाल ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि पत्रकार राणा अयूब की किताब ‘गुजरात फाइल्‍स : एनाटोमी ऑफ कवर अप’ के बारे में देश की मेन मीडिया ने कुछ नहीं दिखाया। केजरीवाल ने आगे कहा कि यह हमसे क्या कहता है। यह कहता है कि मीडिया के बड़े हिस्‍से पर, खासतौर से मालिकों पर मोदी का नियंत्रण है।

दरअसल पत्रकार राणा अयूब ने 2001 से 2010 के दौरान गुजरात में प्रमुख पदों पर रहे नौकरशाहों और बड़े अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी किताब ‘गुजरात फाइल्स : एनाटोमी ऑफ कवर अप’ में गुजरात दंगों में सरकार और उसके अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर किया।

किताब मोदी के मुख्यमंत्री काल में 2001 से 2010 के दौरान गुजरात में हुई फर्जी मुठभेड़ों की भी पड़ताल करती है।

वहीं इससे पहले भी केजरीवाल कई बार प्रधानमंत्री मोदी को अपना निशाना बनाया है। केजरीवाल ने पीएम की डिग्री पर भी सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद भाजपा अध्‍यक्ष को खुद सामने आकर पीएम के शै‍क्षणिक दस्‍तावेज सार्वजनिक करने पड़े। हालांकि इन दस्‍तावेजों को भी केजरीवाल ने झूठा करार दिया था।

LIVE TV