नये साल पर इन चार राज्यों में हमलों की फिराक में नक्सली, सील हुईं सीमाएं

नक्सली हमलानई दिल्ली। नये साल पर नक्सली हमला होने की सूचनाएं मिल रही हैं। हमला होने वाले संभावित राज्यों ने सूचना मिलते ही अपनी सीमाओं को सील करना शुरु कर दिया है।

खुफिया तंत्रों से मिली जानकारी के बाद बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश की सीमाओं को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बार्डर पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों का तलाशी अभियान भी जारी है।

पूर्व में हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं

बताते चलें कि 2012 में चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ जंगल में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने खुंखार नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश से नक्सलियों का नामो निशान मिटा दिया था। लेकिन 28 फरवरी 2015 से 15 दिसंबर 2016 के बीच बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया।

जिसके बाद कुछ नक्सलियों ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में पनाह लेने का प्रयास शुरू कर दिया।

साल 1997 से 2007 के बीच कई नक्सली इन राज्यों से सटी सीमाओं और आस पास के जंगलों में पनाह लेते रहे हैं।
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली यूपी में फिर से अपने पैर जमाना चाहते हैं जिसके लिए माओवादी सुधाकर उर्फ शरद नये साल पर यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत अन्य जिलों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है।

लगातार मिल रही जानकारी के बाद राज्यों की पुलिस भी चौकन्नी हो गई है और सीमाओं पर अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं जो सभी आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे हैं।

नक्सल इलाकों के थाना व चौकी प्रभारियों से पल-पल की खबर ली जा रही है। नक्सल एएसपी डॉ. अवधेश सिंह बार्डर पर तैनात फोर्स की मानिटरिंग कर रहे है।

पुलिस के अनुसार सुधाकर यादव बिहार राज्य में लगातार अपनी चौकसी बनाये हुए है। जिससे आस पास के राज्यों में भी वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। लेकिन सभी संभावित राज्यों की चौकसी बढ़ा कर सीमाएं सील कर दी हैं।

LIVE TV