सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सल रोधी अभियानरायपुर। नक्सल रोधी अभियान के बढ़ते दबाव व शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली लीडर, सदस्यों, सहयोगियों के आत्मसमर्पण से प्रेरित होकर रविवार को सात नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के लिए नारायणपुर पुलिस के समक्ष एक भरमार बंदूक समेत आत्मसमर्पण कर दिया।

नक्सल रोधी अभियान

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि नक्सली सदस्य लखमू गावड़े (जनताना सरकार अध्यक्ष), मंगलू गोंड (सीएनम अध्यक्ष), संतोष दुग्गा, (जनताना सरकार सदस्य), राजू राम कावड़े (जनताना सरकार सदस्य), घसिया गोंड (मिलिशिया सदस्य), साधूराम कावड़े (जनताना सरकार सदस्य) एवं पंडरू गोंड (जनताना सीएनएम सदस्य) थाना आमाबेड़ा में पिछले छह-सात वर्षो से नक्सली संगठन के लिए कार्य कर रहे थे।

सभी नक्सली कमांडर मार्ग अवरूद्ध करने, तोड़फोड़, आगजनी, पोस्टर, पांपलेट फेंकने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली मंगलू गोंड के ऊपर शासन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पित नक्सली सदस्यों को शासन की ‘पुनर्वास नीति’ के तहत पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।

LIVE TV