ध्वनि भानुशाली हैं 100 करोड़ व्यूज पाने वाली कम उम्र की सिंगर

मशहूर गायकी ध्वनि भानुशाली ने बॉलीवूड में संगीत की दुनिया में बेहद कम उम्र में खास मुकाम हासिल किया है। ध्वनि ने अब तक के अपने करियर में बॉलीवुड की फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं। ध्वनि भानुशाली का जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता विनोद सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं। ध्वनि ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। ध्वनि ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में की थी।

उन्होनें टी- सीरीज कंपनी के लीए फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने ‘हमसफर’ का फीमेल वर्जन गाया था। उनके इन गाने को संगीत प्रेमियों ने काफी पसंद किया था। 2019 में टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया था। उसमें एक पोस्टर शामिल था, जिसमें ध्वनि की तस्वीर के साथ उनके दो गानों ‘ले जा रे’ और ‘वास्ते’ के यूट्यूब व्यूज में एक बिलियन यानि एक अरब क्रॉस करने की जानकारी दी गई थी।

ध्वनि का अपने बाबा प्रधान भानुशाली से बहुत करीब रिश्ता रहा है। जो बातें वह अपने पिता और मां से नहीं कह पातीं, उन बातों पर चर्चा वे उनसे करती हैं। ध्वनि के बाबा संगीत के पुजारी रहे हैं। और गायिका का ये वरदान उन्हें अपने बाबा से ही मिला है। अपनी सफलता पर ध्वनि कहती हैं, ‘मैं हमेशा से एक पॉप सिंगर बनना चाहती थी, अपने इस सपने को साकार करने के लिए मैने दिन-रात मेहनत की है। दर्शकों के इस प्यार को देख कर लगता है कि मेरा सपना साकार हो गया है। मैं अपनी सफलता का श्रेय भूषण सर, तनिष्क सर, विनय सर और राधिका मैम को देना चाहती हूं। पर इन सभी से ऊपर मेरे माता-पिता हैं जीन्होनें मेरा सबसे ज्यादा साथ दिया।’

LIVE TV