इसरो ने किया सफल प्रक्षेपण, पीएसएलवी-सी 36 के साथ रिसोर्ससैट-2ए लॉन्च

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण चेन्नई| इसरो ने बुधवार को रिमोट सेंसिंग सैटलाइट रिसोर्ससैट-2ए को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। इसे सुबह 10.24 बजे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी36 की मदद से लॉन्च किया गया।

1,235 किलोग्राम  का यह सैटलाइट भारत की वन संपदा और जल संसाधनों के बारे में जानकारी देगा।

इससे यह जानने में भी आसानी होगी कि देश के किन इलाकों में मिनरल हैं।

इसरो के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘‘ प्रक्षेपण के लिए चीजें योजना के अनुरूप चल रही हैं.’’

रिसोर्ससैट- 2 ए उच्च क्षमता वाला एक लिनियर इमेजिंग सेल्फ स्कैनर कैमरा, मध्यम क्षमता वाला एक एलआईएसएस-3 कैमरा और एक अत्याधुनिक सेंसर कैमरा लेकर गया है, जिनका इस्तेमाल विभिन्न बैंड के लिए किया जाता है।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान

रॉकेट के लिए 36 घंटों की उल्टी गिनती 5 दिसंबर रात 10.25 बजे से शुरू हुई थी।

इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट रॉकेट पोर्ट के पहले लांच पैड से सुबह 10.25 बजे लांच किया गया।

इसरो के अनुसार, पीएसएलवी का ‘एक्सएल’ रॉकेट प्रकार रिसोर्ससैट-2ए को 817 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर देगा।

इसरो ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए पीएसएलवी रॉकेट प्रदान करते हैं।

1994 से 2016 तक पीएसएलवी रॉकेट से 121 उपग्रहों का प्रक्षेपण हो चुका है, जिनमें 70 विदेशी और 42 भारतीय थे।

LIVE TV